About Us

महाविद्यालय का परिचय-

आर. पी. शिक्षण संस्थान रूदावल द्वारा संचालित उच्च शिक्षा हेतु राजेश पायलट महाविद्यालय एक प्रमुख संस्थान है. इस संस्थान की स्थापना सन 2001 - 2002 में पिछड़े एवं अनाथ बालकों की शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु की गई थी. सन 2009 में राजस्थान सरकार एवं राजस्थान विश्विधायलय जयपुर से सम्बद्धता प्राप्त कर नियमित छात्र - छात्राओं हेतु महाविधयालय प्रारम्भ किया गया. इस महाविद्यालय की स्थापना भरतपुर जिले की बजरंग नगरी, रूदावल में की गई है. यह महाविद्यालय बाणासुर नगरी बयाना, बारेठा बांध एवं खानवा के मैदान के मध्य में स्थित है. महाविद्यालय के समीप दंढार वाले हनुमान जी का प्रसिद्ध स्थल है. वर्तमान में यह महाविद्यालय महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर से सम्बद्धता प्राप्त है. इसमें कला वर्ग (B.A ) के अध्ययन की सुविधा प्रदान की गई है. यह महाविद्यालय राजस्थान सरकार से स्थाई अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त है. इसमें शिक्षण के साथ-साथ अन्य स्कॉउट गाइड , कौशल विकास, प्रतियोगी परीक्षाओं के मार्गदर्शन आदि सह गतिविधियाँ संचालित की जाती है.